कड़वा चाहे नीम
पर चन्दन से कम नहीं
टीकमगढ़ मेरा छोटा ही सही
पर लंदन से कम नहीं;!
नेता है यहा हजारो ,
पर "हम"जैसा कोई नहीं ।
" टीकमगढ़ "का चटपटा खाना ,
पूरे विश्व मे कही नहीं ।
हर छोटी बड़ी बाते होती है यहा ,
पर प्यार से रहते सभी धर्म यहा ।
लेकिन दुनिया के नक्शे मे,
है चमकता मेरा टीकमगढ़ वहा ।
कहते मेरे टीकमगढ़ को ,
।। रामराजा ।। की पावन नगरी
जहा पर बस्ती है ,
हर संस्कृति की डगरी ।
खाने मे अच्छी लगती है टीकमगढ़ की रस की गुजिया। किला टीकमगढ़ है विश्व प्रसिद्ध ,
मेरा टीकमगढ़ किसी से कम नहीं है ये सिद्ध ।
कुंढेसवर मंदिर। तालाब के घाट ,
मित्र और परिवार मिलके काटे हर रात ।
और भी ढेरो चिज़े है देखने को मेरे " " टीकमगढ़ मे।
पर मे बयां नहीं कर सकता हु मेरे इन चंद शब्दो मे।
मेरे टीकमगढ़ की है बात प्यारी और निराली ,
मेरे टीकमगढ़ की बोली है भी बड़ी निराली ।
जो भी देखे मेरे टीकमगढ़ को यही का हो जाय ,
बस हर जगह मेरा टीकमगढ़ अपनी छवि छोड़ जाये।
बोलो गणपति बप्पा मोरया
जय मध्य प्रदेश
जय टीकमगढ़
साभार
Comments
Post a Comment